Steve Smith cries after Ball Tampering, Varun Dhawan Comes in Support | वनइंडिया हिंदी

2018-03-31 28

Bollywood Actress Varun Dhawan has sympathized over Australian cricketer Steve Smith, who has been banned for a year by the Cricket Australia over ball-tampering.Varun otweeted a photograph of Smith and captioned: "Watching Steven Smith apologise and look broken is very sad. I'm sure the fans will forgive him. He looks beyond remorseful. I hope and pray he will come out of this ordeal a better cricketer. The mental the emotional trauma I'm sure is bigger then any ban." Watch this video for more details.

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बॉल टैम्परिंग मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के प्रति सोशल मीडिया के जरिए सहानुभूति जताई |रुण ने गुरुवार रात को एक ट्वीट में स्मिथ की फोटो के साथ साझा संदेश में लिखा, “स्मिथ को माफी मांगते और रोते हुए देख काफी दुख हुआ। मुझे विश्वास है कि प्रशंसक उन्हें माफ कर देंगे। मैं प्रार्थना करूंगा कि वह इस दुख से बाहर आकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें। वह जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि वह किसी प्रतिबंध से बड़ी है।” पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |